काशीपुर में एसटीएफ ने पकड़ी नकली देशी शराब बनाने की फैक्ट्री 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

25 पेटी शराब और शराब बनाने के उपकरण हुए बरामद

काशीपुर, अमृत विचार। ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत  स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ) ने आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर में एक मकान में चल रही देसी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। टीम ने मौके से 25 पेटी देशी शराब शराब, बनाने के उपकरण,उत्तराखंड सरकार के नकली होलोग्राम आदि बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तैयार शराब उधम सिंह नगर के साथ ही नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में सप्लाई की जाती थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के निर्देंशन में प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार की रात थाना आईटीआई  क्षेत्र के परमानंदपुर में  एक मकान में छापा मारकर, अन्दर संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए  करते हुए अमनदीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी काशीपुर को गिरफ्तार किया है। मौके से  भारी मात्रा में नकली शराब व नकली शराब बनाने का रॉ मटेरियल व उपकरण बरामद किये गए हैं। आरोपी के खिलाफ  थाना आईटीआई में धारा 60,60(2),72 आबकारी अधि0 व 274,275,336(1),338,340(1) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
            

संबंधित समाचार