UPP Exam: सुलतानपुर में पकड़ा गया मुन्ना भाई, बलिया में दे चुका था सिपाही भर्ती परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया था आखिरी चांस, कूटरचित दस्तावेजों के सहारे दो बार भरा था फार्म

सुलतानपुर अमृत विचार। शुक्रवार को बलिया में आरक्षी की परीक्षा बलिया में देने के बाद रविवार को युवक सुलतानपुर परीक्षा देने पहुंच गया। आधार वेरिफिकेशन के दौरान सुरक्षा कर्मियों को संदेह हुआ जांच पड़ताल में युवक द्वारा दूसरी बार परीक्षा देने की बात सामने आई। केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कुशीनगर जिले के पटेहरवा थाना क्षेत्र के शेरपुर बडहरा निवासी वशिष्ठ यादव जिले के केएनआईटी में दूसरी पाली में आरक्षी भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंचे थे। आधार वेरिफिकेशन के दौरान सुरक्षा कर्मियो को कुछ शंका हुई तो इसकी जानकारी आईसीआरएस सेल प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर को दी। जांच के दौरान पता चला कि युवक 23 अगस्त को बलिया में परीक्षा दे चुका है। जानकारी होने पर केन्द्र व्यवस्थापक ने युवक को पुलिस की मदद से हिरासत में ले पूछताछ की।

इस दौरान युवक ने बताया कि उसका आखिरी अटैम्पट था इस लिए उसने कूटरचित दस्तावेज़ के सहारे दो जगह से आन लाइन किया था। केन्द्र व्यवस्थापक ने नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। नगर कोतवाल ए के द्विवेदी ने बताया कि युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-मथुरा: जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में CM योगी ने की पूजा-अर्चना

संबंधित समाचार