पुलिस भर्ती परीक्षाः आज से 1 सितबंर तक अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रोडवेज की तैयारी पूरी, शत प्रतिशत बसों का होगा संचालन

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सड़क परिवहन निगम ने एक बार फिर पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को मुफ्त सफर कराने को लेकर कमर कस लिया है। चौथे और पांचवें चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त को होगी। इसी के मद्देनजर एक बार फिर से परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त में सफर का मौका मिलेगा। परीक्षा की तारीख के एक दिन पहले से लेकर एक दिन बाद तक परीक्षार्थी प्रदेश भर में रोडवेज बसों से निःशुल्क परीक्षा सेंटर तक पहुंच सकेंगे।

क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि शुरूआत में 23, 24 व 25 अगस्त को परीक्षा के एक दिन पहले से एक दिन बाद तक निःशुल्क बसों की सेवाएं अभ्यार्थियों को मुहैया कराई थीं। इसी प्रकार से 30 व 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर 29 अगस्त से एक सितंबर तक रोडवेज बसों की निःशुल्क सेवाएं अभ्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। बता दें कि बीते दिनों हुए परीक्षा के दौरान लखनऊ से करीब 75 हजार अभ्यार्थियों को निःशुल्क बसों की सुविधा दी गई थी। परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र की एक छाया प्रति बस कंडक्टर को देनी होगी। अभ्यार्थियों के लिए बसों की सुविधा चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन पर मिलेगी। जबकि सिटी बसों से भी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र दिखाकर नि:शुल्क सफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेः UP T20 Cricket League: नोएडा किंग्स की लखनऊ फाल्कन्स पर रोमांचक जीत

संबंधित समाचार