Sitapur News: सीतापुर में हादसे का शिकार हुआ मगरमच्छ, मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On


सीतापुर, अमृत विचार। जिले के रामपुर कला इलाके में शनिवार तड़के नदी से निकला मगरमच्छ हादसे का शिकार हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर में मगरमच्छ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर विभागीय कार्रवाई आरंभ की है।

ग्रामीणों के मुताबिक, रामपुर कला थाना क्षेत्र से होकर शारदा सहायक नहर गुजरी है। तड़के इस नहर की पटरियों के सहारे मगरमच्छ बाहर आ गया और फिर रेंगकर सड़क पर पहुंच गया। बताया जाता है कि मगरमच्छ नदी के जंगल की ओर जा रहा था। इसी दौरान वाहन की तेज टक्कर से मगरमच्छ का सिर फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वाचर अरविंद और अयोध्या प्रसाद ने शव को कब्जे में लेकर विभागीय अधिकारियों को सूचित किया है।

ये भी पढ़ें- सीतापुर: कुत्तों के झुण्ड से टकराकर बाइक से गिरा आरक्षी, घायल

संबंधित समाचार