चम्पावत: संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला होमगार्ड जवान का शव 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

चम्पावत, अमृत विचार। चम्पावत कलक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड के जवान का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला। जैसे ही परिजनों को सूचना मिली तो उन्होंने आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चम्पावत कलक्ट्रेट के पास ही गांव डडा बिष्ट निवासी होमगार्ड में तैनात 50 वर्षीय रमेश सिंह नेगी का शव रविवार की सुबह घर से कुछ दूर एक पेड़ से लटका मिला। कोतवाली प्रभारी बीएस बिष्ट ने बताया कि अस्पताल से मिली जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों  को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौत की वजह का पता नहीं लग सका है। असली कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पता लगेगा।  

संबंधित समाचार