चम्पावत के 107 माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन ठप
टनकपुर/चम्पावत, अमृत विचार। प्रधानाचार्य पदों की सीधी भर्ती के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को माध्यमिक शिक्षकों ने चॉकडाउन हड़ताल की। इस दौरान जिले के 107 माध्यमिक विद्यालयों में पठन पाठन ठप रहा। शिक्षकों ने प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती परीक्षा के आदेश को वापस लेने की मांग की। उन्होंने मांग पूरी न होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की चेतावनी दी।
राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी और जिला मंत्री इंदुवर जोशी ने बताया कि हड़ताल पूरी तरह सफल रही। इस दौरान लोहाघाट ब्लाक के 20, बाराकोट के 18, पाटी के 26 और चम्पावत ब्लाक के 43 माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्य बहिष्कार पर रहे।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार समय पर परीक्षा निरस्त नहीं करती है तो शिक्षक इसके विरोध में 5 सितंबर को काली पट्टी बांधेंगे। 6 सितंबर को सभी शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना देंगे।