पॉप संगीत-इंटरनेट नयी पीढ़ी में 'रंग क्रांति' के बीज बो सकते हैं, चीन की नयी पाठ्यपुस्तक में दी गई चेतावनी 

पॉप संगीत-इंटरनेट नयी पीढ़ी में 'रंग क्रांति' के बीज बो सकते हैं, चीन की नयी पाठ्यपुस्तक में दी गई चेतावनी 

बीजिंग। चीन में एक नयी पाठ्यपुस्तक में चेतावनी दी गयी है कि ‘रॉक एन रोल’ व पॉप संगीत और इंटरनेट आदि का इस्तेमाल चीनी युवाओं को "रंग क्रांति" के लिए भड़काने की खातिर किया जा सकता है। पश्चिमी शक्तियों द्वारा उकसाए गए कथित तोड़फोड़ के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में घुसपैठ करने के प्रयास और सरकारों को उखाड़ फेंकने के लिए अशांति को बढ़ावा देने को चीन ने "रंग क्रांति" का कूट नाम दिया है। 

राष्ट्रीय सुरक्षा पर नयी पाठ्यपुस्तक पिछले सप्ताह आधिकारिक तौर पर जारी की गयी जिसे वैचारिक नियंत्रण को मजबूत करने और युवा चीनी लोगों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चीन के नवीनतम कदम के तौर पर देखा जा रहा है। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के मुखपत्र पीपुल्स डेली के अनुसार, कॉलेज के छात्रों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी नयी पुस्तक का उपयोग विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय सुरक्षा शिक्षा पर आधारभूत पाठ्यक्रम में किया जाएगा। 

राज्य प्रसारक सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूलों के लिए भी नयी पाठ्यपुस्तकें जारी की गई हैं जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा और पारंपरिक संस्कृति पर जोर है। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट समाचार पत्र में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि पाठ्यपुस्तक के अनुसार, विश्वविद्यालय के छात्रों को पश्चिमी लोकप्रिय संस्कृति के प्रति सतर्क रहना चाहिए और इंटरनेट का उपयोग करते समय "रंग क्रांति" के जाल से सावधान रहना चाहिए। 

पाठ्यपुस्तक में चेतावनी दी गई है, इंटरनेट संचार का एक प्रमुख माध्यम है; पॉप और रॉक संगीत जैसी लोकप्रिय संस्कृति का अक्सर ‘रंग क्रांति’ के लिए कवर के रूप में उपयोग किया जाता है।" इसमें ट्यूनीशिया, अरब देश आदि में हुए विभिन्न आंदोलनों का जिक्र किया गया है और तर्क दिया गया है कि उन आंदोलनों से देशों में उथल-पुथल की स्थिति बनी। नयी पाठ्यपुस्तक 71 वर्षीय राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिए गए विभिन्न भाषणों पर आधारित है। 

ये भी पढ़ें : PM Modi Singapore Visit : ढोल बजाया, राखी बंधवाई...पीएम मोदी का सिंगापुर में हुआ भव्य स्वागत

ताजा समाचार

Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना
कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज
रुपए से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट के आरोप में जेल भेजा गया जांच के बाद हुआ रिहा
अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग