Kanpur: युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर किया आत्महत्या का प्रयास, बची जान, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थाना क्षेत्र में युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर गर्दन काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक को आनन-फानन में हैलट में भर्ती कराया गया। फिलहाल युवक की जान खतरे से बाहर है।
बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित हाईवे पर विकास शर्मा उम्र 35 वर्ष पुत्र राम शंकर शर्मा निवासी बर्रा ने कार खड़ी करके सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या का प्रयास किया। पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी गर्दन काट ली।
वीडियो देख रहे लोगों के होश उड़ गये। आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उसकी जान खतरे से बाहर है।
युवक ने बताया कि किसी बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ आएदिन अनबन होती रहती है। उसने पत्नी को फोन किया। फोन रिसीव न होने पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया।