हल्द्वानी: देवरनियां से लाकर हल्द्वानी और रुद्रपुर में खपाता था नशीले इंजेक्शन
हल्द्वानी, अमृत विचार। नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाला तस्कर एक बार तो पुलिस को चकमा देकर भाग गया था, लेकिन अब हत्थे चढ़ गया। एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 67 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक रामपुर रोड स्थित बिहारी पेट्रोल पंप के पास से एएनटीएफ प्रभारी रविंद्र राणा व कोतवाली की टीम ने शिवनगर रुद्रपुर निवासी अभिषेक आर्या उर्फ इक्का पुत्र विशाल उर्फ बंटी दिवाकर को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद होने के बाद आरोपी ने बताया कि वह कि वह नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इंजेक्शन देवरनिया उत्तर प्रदेश से लाता था और उन्हें हल्द्वानी व रुद्रपुर में ऊंचे दाम में बेचता था। आरोपी पहले एक बार पुलिस को चकमा देकर भाग चुका है। टीम में एसआई रविन्द्र राणा, एएसआई राजेंद्र मेहरा, कांस्टेबल राजेंद्र जोशी, नवीन कुमार, अरविंद कार्की व सोनू सिंह थे।