Fatehpur: एजाज बॉक्सर की पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क; प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। गैंगस्टर के एक आरोपी के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ आरोपी के करोड़ों के दो मकान कुर्क कर लिए। बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 15 मुकदमे दर्ज हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ले में गैंगलीडर व हिस्ट्रीशीटर शेख एजाज अहमद सिद्दीकी उर्फ बॉक्सर पुत्र नसीर अहमद सिद्दीकी द्वारा निर्मित दो भवन जिनकी कीमत जमीन सहित करीब पांच करोड़ है, को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया है। 

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि माफिया शेख एजाज अहमद सिद्दीकी उर्फ बॉक्सर पुत्र नसीर अहमद सिद्दीकी गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत यह कार्रवाई की गई है। आरोपी एजाज अहमद सिद्दीकी उर्फ बॉक्सर के खिलाफ कुल 15 मुकदमे पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: एसीपी बाबूपुरवा कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा...नंगे पैर लेकर आई टीम

 

संबंधित समाचार