लखनऊ: सलिल भट्ट की सत्विक वीणा ने बांधा समां, तबला वादक अभिषेक मिश्र ने दी शानदार प्रस्तुति

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। सिटी इंटरनेशनल स्कूल मानस सिटी और स्पिक मैके ने संयुक्त रूप से एक संगीत समारोह आयोजित किया। इस समारोह में सलिल भट्ट ने सत्विक वीणा और पंडित अभिषेक मिश्र ने अपने मोहक तबला वादन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस आयोजन के जरिये सिटी इंटरनेशनल स्कूल और स्पिक मैके ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाया। दोनों संगठनों ने विख्यात कलाकारों को एक मंच पर लाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने का प्रयास किया। सिटी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और निदेशक डॉ. सुनीता गांधी ने कहा कि हम इस अविश्वसनीय कार्यक्रम की मेजबानी करके रोमांचित हैं। जो भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्धि को दर्शाता है। हमारा मिशन एक समग्र शिक्षा प्रदान करना है जो शिक्षाविदों से परे है, इस तरह के आयोजन हमें उस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करते हैं। सिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक रॉबर्ट गांधी ने कहा कि हम स्पिक मैके के साथ इस आयोजन को साकार करने के लिए उनके सहयोग के लिए आभारी हैं। यह हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए है।

यह भी पढ़ें: CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

संबंधित समाचार