बरेली: खड़े कैंटर में पीछे से घुसा कैंटर, चालक की मौके पर मौत

बरेली: खड़े कैंटर में पीछे से घुसा कैंटर, चालक की मौके पर मौत

बरेली, अमृत विचार। थाना भोजीपुरा क्षेत्र में एक खड़े कैंटर में पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा दूसरा कैंटर जा घुसा। इस टक्कर में पीछे वाले कैंटर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक शिवकुमार (45) पुत्र गुमस्ता यादव जिला गोंडा के थाना इतीयाथोक के गांव रमुआपुर का निवासी था। वह पेशे से कैंटर चालक था और अपने परिवार का पालन-पोषण इसी से करता था। शिवकुमार कपड़ा लेकर पानीपत से पटना जा रहा था। बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के बिलवा के पास उसका कैंटर सामने खड़े एक अन्य कैंटर से जा टकराया।

टक्कर के बाद शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिवकुमार को कैंटर से बाहर निकाला। एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवकुमार 6 बच्चों का पिता था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ताजा समाचार

Bahraich Violence: सलमान के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही STF, पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री
रामपुर रजा लाइब्रेरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'...प्रदर्शनी का किया उद्घाटन 
परम सुंदरी में नजर आएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की जोड़ी, तुषार जलोटा होंगे निर्देशक!
जस्टिन ट्रूडो ने कहा-कनाडाई नागरिक की हत्या के बारे में जानकारी सहयोगी देशों के साथ साझा की गई 
लेबनान में युद्ध के चलते चार लाख से अधिक बच्चे हुए विस्तापित, संयुक्त राष्ट्र ने दी जानकारी
Bahraich violence : बसपा सुप्रीमो बोली, अगर जिम्मेदारी निभाई गई होती तो ऐसी घटना कभी नहीं होती