Lucknow Breaking News: लखनऊ के हरदोईया में सिलेंडर फटा, आग से दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के नगराम थाना इलाके में एक दुकान में भीषण आग लग गई है। यह आग भीषण धमाके के बाद और विकराल रूप लेती जा रही है। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि नगराम थाना इलाके में स्थित हरदोईया बाजार की एक जूते चप्पल की दुकान में आग लग गई। आग ने विकराल रूप तब ले लिया जब दुकान में रखे सिलेंडर इसकी चपेट में आ गए। 

मामला नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया चौराहे पर स्थित सुनील मेडिकल स्टोर के सामने जूते चप्पल की दुकान का है। दुकान के मालिक का नाम पंकज बताया जा रहा है। जूते चप्पल की दुकान के साथ गैस सिलेंडर रिफिलिंग का भी काम होता है। हादसे में दुकान संचालक पंकज का बेटा घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में आ गई है। 

घटना की जानकारी होने पर पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।

खबर अपडेट किया जा रहा है.....

संबंधित समाचार