Video : कमरे पर चलो वरना फेल कर दूंगा, शिक्षक ने छात्रा को जबरन बनाया बंधक

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

भीड़ ने की शिक्षक की जमकर पिटाई, महमूदाबाद कस्बे का मामला

दरवाजा तोड़कर कक्षा 6 की छात्रा को कराया बंधनमुक्त, अभियोग दर्ज

महमूदाबाद, सीतापुर, अमृत विचार। शिक्षक (Teacher) और शिष्य के बीच रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात महमूदाबाद कस्बे में समाने आई है। आशुतोष बृज मोहन लाल मेमोरियल इण्टर कॉलेज श्यामदासपुर में पढ़ाने वाले शिक्षक पर आरोप है कि उसने कक्षा छह की छात्रा को फेल करने की धमकी देकर अपने कमरे में बुलाया। परिवार के लोगों को शंका हुई, तो राजफाश हुआ। भीड़ ने पिटाई कर छात्रा को बंधन मुक्त कराया। बढ़ते हंगामें के बीच पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर लिया है।

महमूदाबाद कस्बे के एक मोहल्ला की 11 वर्षीय बालिका के पिता के मुताबिक, उसकी पुत्री कस्बे के आशुतोष बृज मोहन लाल मेमोरियल इण्टर कॉलेज श्यामदासपुर में कक्षा 6 की छात्रा है। रोज की तरह वह अपने घर से विद्यालय जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान महमूदाबाद कस्बे के बन्नी में किराये के मकान में रहने वाले शिक्षक संजय गुप्ता पुत्र गुरुशरन लाल गुप्ता ने साइकिल सवार छात्रा को रोक लिया।

आरोप है कि उसने कहा कि पहले कमरे पर चलो, वरना तुम्हे फेल कर देंगे, क्लास में मारने की धमकी भी दी। डरकर छात्रा कमरे में चली गई। फिर उसने दरवाजा बंद कर लिया। विद्यालय में छात्रा नहीं पहुंची तो परिवार के लोग ढूंढते हुए शिक्षक के कमरे पर गए। फिर दरवाजा तोड़कर छात्रा को मुक्त कराया गया। इस दौरान भीड़ ने शिक्षक की जमकर पिटाई भी की। वारदात के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से दी जाने वाली तहरीर को बदलाए जाने की बात भी सामने आई है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: मेजा में ट्रक ने पांच छात्राओं को कुचला, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़, लगाई आग

संबंधित समाचार