मुरादाबाद : सम्मेलन में पूर्व विधायक संगीत सोम बोले- संगठित नहीं हुए तो विलुप्त हो जाएगा क्षत्रिय समाज
भगवान राम ने भी क्षत्रिय मां की कोख से जन्म लिया था
मुरादाबाद, अमृत विचार। अगर इसी तरह बंटते रहे और संगठित नहीं हुए तो एक दिन ऐसा आएगा कि क्षत्रिय समाज विलुप्त हो जाएगा। आप लोग पहले की तरह संगठित हो गए तो एक बार फिर से अखंड भारत पर क्षत्रियों का राज होगा। यह बातें भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने मंच से कहीं। वह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन में बोल रहे थे।
रविवार को मूंढापांडे ब्लाक के गांव भीतखेड़ा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने क्षत्रिय स्वाभिमान व हित चिंतन समारोह आयोजित किया। इसके मुख्य अतिथि मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम, विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह रहे। सम्मेलन में अलग-अलग क्षेत्र में क्षत्रिय समाज का नाम रोशन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।
पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि अखंड भारत को बनाने में क्षत्रिय समाज का विशेष योगदान रहा है। देश के इतिहास में जितना नाम क्षत्रियों का रहा है, उतना किसी समाज का नहीं रहा। लेकिन, अब क्षत्रिय समाज अपनी पहचान खो रहा है। जिसका कारण क्षत्रियों का संगठित न होना है। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों द्वारा इतिहास में किए गए कार्य व उनके योगदान को बताने के लिए कोई नहीं आएगा। हमें खुद अपना इतिहास बताना होगा। मुगलों के दौर में महाराणा प्रताप ने अकबर से लड़ते हुए घास की रोटी खाकर गुजारा किया। मुगलों के आंतक से हमारी 16 हजार माताओं ने लोगों को बचाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज वह है जहां, भगवान राम ने भी एक क्षत्रिय मां की कोख से जन्म लिया और वह क्षत्रिय समाज में पैदा हुए। इसके अलावा हमारे कितने भगवान धरती पर आए तो वह सभी क्षत्रिय मां की कोख से पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा समाज विलुप्त होता जा रहा है। जिसकी वजह समाज का संगठित नहीं होना है। उन्होंने कहा हमारे समाज के लोग सो रहे हैं। लेकिन, उन्हें हमें जगाना होगा। अगर नहीं जागे तो मृत उठोगे, जीवित नहीं रहोगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हर समाज अपने समाज के लिए कहता है कि हमारे सांसद और विधायक होंगे, लेकिन हमारे समाज के लोग एक टिकट मांगने की हैसियत नहीं रखते हैं। संगीत सोम ने पूरे समाज के लोगों ने कहा कि आप पूरे साल अपने समाज के लिए कहीं मत जाओ और कुछ मत करो, लेकिन अगर साल में एक बार मैं आपको समाज के लिए पुकारुं तो सभी लोग एकत्र हो जाओ। उन्होंने कहा कि अगर हमारे समाज में कोई बुराई है तो उसे मंच से बिलकुल मत कहो। उस बुराई को समाज के लोग बैठकर खत्म करने का काम करें। उन्होंने समाज में दहेज प्रथा और नशाखोरी को खत्म करने की सभी को शपथ दिलाई।
विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि सभी को मतभेद छोड़कर एक होना होगा। उन्होंने कहा कि हम क्षत्रिय जाति से है और धर्म है कि हम अपनी जाति के लोगों के साथ मिलकर रहें। क्षत्रियों ने जो भी काम किया है वह हमेशा इतिहास में लिखा गया है। लेकिन, क्षत्रियों के लिए किसी ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कई साल पहले जब मैं मूंढापांडे से मछरिया की ओर जाता था तो पूरी सड़क खराब थी, जिससे आने जाने में काफी दिक्कत होती है, लेकिन मेरे प्रयास से मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले ही इस सड़क के बनने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी और कुछ ही समय में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।
वहीं कुंदरकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और भाजपा नेता रामवीर सिंह ने समाज से संगठित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज में नशे की लत को खत्म करना होगा। शराब और मांस क्षत्रियों का जलपान व भोजन नहीं था, लेकिन आज हमारे समाज के लोग सबसे ज्यादा इसमें लगे है। इसलिए हमें समाज से नशे को खत्म करना होगा। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया।
समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयवीर सिंह ने की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्बू, संजय राघव, अशोक कुमार तोमर, अशोक कुमार कठेरिया, अरविंद कुमार राठौर, अनिल कुमार राठौर, डॉ. केपी सिंह, राजीव कुमार, मनोज तोमर, मनोज कठेरिया, योगेश प्रधान, खेमपाल सिंह, रविंद्र सिंह चौहान, अमित कुमार सिंह समेत भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल रहे।
ये भी पढे़ं: मुरादाबाद : मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- किसान सुखी, तो सब सुखी के संकल्प को साकार कर रही सरकार
