कानपुर में पति-पत्नी के बीच विवाद पहुंचा थाने: घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़ नगदी पार, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मामला सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

कानपुर, अमृत विचार। पनकी में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद थाने पहुंचे दंपती की घर के बाहर खड़ी कार से पड़ोसी दबंग ने लगभग डेढ़ लाख की नगदी समेत जरूरी कागज पार कर दिए। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

गंगागंज भाग चार निवासी योगेंद्र सिह चौहान बिल्हौर तहसील में राजस्व अमीन के पद पर कार्यरत है। गत तीन अक्टूबर की शाम योगेंद्र का अपनी पत्नी रीना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर दोनों थाने चले गए।

आरोप है कि इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर पड़ोसी दबंग ने अपने साथी के साथ मिलकर घर के बाहर खड़ी उनकी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखें एक लाख 40 हजार रुपये व अन्य सरकारी दस्तावेज पार कर दिए। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े- Kanpur: सारा खेल फर्जी प्रेजेंटेशन का, नहीं समझ सके लोग, ठगों ने ब्रेनवाश करने के लिए सेलेब्रिटी और PM तक का दिया उदाहरण

संबंधित समाचार