Bareilly : महज 28 दिन में बुझ गई नए जीवन की 'ज्योति'...दुल्हन की हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र में नवविवाहिता का शव घर के पीछे तालाब में मिला। महिला के मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना आया है। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
किला थाना क्षेत्र के गढ़ैया निवासी राजेश कुमार की बेटी ज्योति शर्मा की शादी 1 नवंबर को सुभाषनगर क्षेत्र के हनुमानगढ़ी निवासी लव कुमार शर्मा के साथ हुई थी। ससुराल वालों ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे पड़ोसी ने तालाब में किसी के गिरने की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि वह ज्योति है। उसे तुरंत बाहर निकालकर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर ज्योति के मायके वाले पहुंच गए। राजेश कुमार ने बताया कि बेटी की शादी को अभी एक माह भी पूरा नहीं हुआ था। शुक्रवार शाम को उन्होंने ज्योति को कॉल किया था, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। शनिवार सुबह संपर्क करने पर ससुराल वालों ने ज्योति की तबीयत खराब होने और अस्पताल ले जाने की बात कही। कुछ देर बाद ज्योति की मौत की सूचना मिली। मायके वालों ने ससुरा वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुभाषनगर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की मौत की वजह पोस्टमार्टम में डूबना आई है।
हाथों की नहीं छूटी थी मेहंदी, बदहवास हो गए पिता
एक माह पहले जिस बेटी की शादी हुई थी उसके हाथों की मेहंदी भी अभी नहीं छूटी थी। बेटी की मौत की खबर सुनते ही पिता बदहवास हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से उन्हें संभाला।
सीओ द्वितीय सोनाली मिश्रा ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
