Bareilly : गोकशों ने पुलिस पर की फायरिंग...मुठभेड़ के बाद एक को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बरेली, अमृत विचार। गोकशी के मामले में वांछित चल रहे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शानिवार देर रात आंवला थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार और रविवार की रात करीब 02:30 बजे आंवला थाना पुलिस को सूचना मिली कि गोकशी के आरोपी बदमाश फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार ये बदमाश वजीरगंज की ओर से आ रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ग्राम मनौना की तरफ जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर दी। बदमाशों की बाइक आत दिखी पुलिस ने रुकने के लिए कहा।
मगर गोकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में गोकश मेहरबान उर्फ लुक्का निवासी निजामपुर पस्तौर थाना बिनावर जनपद बदायूं घायल हो गया। बदमाश को बायें पैर में गोली लगी। उसका दूसरा साथी नाजिम निवासी मनौना ग्राम थाना आंवला अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
