KGMU: डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और कर्मचारियों के भत्ते में इजाफा, तीन महीने से संघर्ष था जारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। बढ़ती महंगाई के बीच किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में तैनात डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। अब एसजीपीजीआई के समान केजीएमयू के डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और कर्मचारियों को भत्ता मिलेगा। जिससे उनकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी।

बताया जा रहा है कि भत्ता बढ़ाये जाने को लेकर लंबे समय से संघर्ष चल रहा था। जिसका आदेश आज केजीएमयू कुलसचिव अर्चना गहरवार की तरफ से जारी किया गया है। जिन भत्तों में बढ़ोतरी हुई है उनमें हाउस रेंट अलाउंस, चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस, ड्रेस अलाउंस (नर्सिंग), नर्सिंग अलाउंस समेत अन्य अलाउंस शामिल हैं।

केजीएमयू नर्सेस एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप गंगवार ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से एसजीपीजीआई के समान भत्ता बढ़ाये जाने को लेकर जुलाई माह में पत्र भी लिखा गया था। साथ ही 3 महीने से लगतार संघर्ष भी जारी था।  इतना ही नहीं एसोसिएशन ने तो आंदोलन तक की चेतावनी जारी कर दी थी, लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद नर्सिंग ऑफिसर मान गये थे और उन्होंने आंदोलन स्थगित कर दिया था, लेकिन मंगलवार को आदेश जारी होने के बाद डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और कर्मचारियों में खुशी की लहर है। 

फोटो लिस्ट

यह भी पढ़ें: हरियाणा में नतीजों को अपडेट करने में देरी के आरोप 'बेबुनियाद', चुनाव आयोग ने कांग्रेस को दिया जवाब

संबंधित समाचार