कानपुर में युवक ने हेड कांस्टेबल को किडनैप कर किया दुष्कर्म: विरोध करने पर दांत तोड़ा, अयोध्या में हैं तैनात

कानपुर में युवक ने हेड कांस्टेबल को किडनैप कर किया दुष्कर्म: विरोध करने पर दांत तोड़ा, अयोध्या में हैं तैनात

कानपुर, अमृत विचार। अयोध्या से कानपुर करवाचौथ मनाने आ रही महिला हेड कांस्टेबल को किडनैप कर युवक ने उनके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट भी की। जिससे महिला कांस्टेबल का दांत भी टूट गया। पीड़िता की ड्यूटी अयोध्या में है। वह कानपुर स्थित ससुराल आई थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र का है। 

हेड कांस्टेबल की तहरीर के मुताबिक उनकी ससुराल सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के एक गांव में है। वह अयोध्या में तैनात है। शनिवार शाम करीब 7:30 बजे वह पाली में उतरकर पैदल ही गांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान सूनसना रास्ते में युवक ने जबरन उठा लिया और सड़क किनारे खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। 

इतना ही नहीं, युवक ने विरोध करने पर मारपीट भी की। जिसमें हेड कांस्टेबल का दांत टूट गया। हो-हल्ला सुन लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया आरोपी कल्लू उर्फ धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी ने भी खुदकुशी का किया था प्रयास: बोला- संबंध बनाने के दौरान भी बॉयफ्रेंड का आया कॉल...