74 करोड़ से संवरेगा पांच मंदिरों को पहुंचने वाली सड़कें, पीडब्ल्यूडी कराएगा चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी के पांच धार्मिक स्थलों के पहुंच मार्गों चौड़ीकरण और सुन्दरीकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। लोक निर्माण विभाग निर्माण कार्य कराएगा। 15.50 किलोमीटर सड़कों के लिए 74.76 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। वित्तमंत्री की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यों की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया था। उन्होंने भी हरी झंडी दे दी है। पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
का चौड़ीकरण व सुन्दरीकरण होगा।

सड़कों का होगा चौड़ीकरण और सुन्दरीकरण

-रहीमनगर चौराहे से कुर्सी मार्ग तक उंउहिया बाजार स्थित पुराना हनुमान मंदिर मार्ग का चौड़ीकरण व सुन्दरीकरण। 800 सड़क पर 8 करोड़ रूपये खर्च होंगे।
-इटौंजा शिवपुरी होते हुए कठवारा मां चंद्रिका देवी धाम मार्ग का चौड़ीकरण व सुधारीकरण होगा। 10 किलोमीटर निर्माण पर 42.11 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

- कानपुर मार्ग से हिंदू खेड़ा संपर्क मार्ग प्राचीन मां काली मंदिर तक चौड़ीकरण व सुधारीकरण। 2.25 किलोमीटर सड़क पर 4.65 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मार्ग लखनऊ कानपुर से निकलकर गुलरिहन खेड़ा बकत खेड़ा, हिंदू खेड़ा होते हुए उन्नाव सीमा तक जाता है।
- लखनऊ-अयोध्या मार्ग से भूतनाथ मंदिर मार्ग का चौड़ीकरण, सुन्दरीकरण और फुटपाथ निर्माण। 500 मीटर सड़क निर्माण पर 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

-लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास मार्ग का चौड़ीकरण। लंबाई 1.5 किलोमीटर निर्माण कार्य पर 15 करोड़ खर्च होंगे।

यह भी पढ़ेः Health Alert: गर्भवती को डेंगू होने पर गर्भस्थ को भी खतरा, रहें सतर्क

संबंधित समाचार