शाहजहांपुर: दीपावली से पहले तोहफा, 43 चयनित अफसरों को बांटे गए नियुक्ति पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

41 ग्राम पंचायत अधिकारी व दो ग्राम विकास अधिकारियों का हुआ चयन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। दीपावली से पहले जिले के 43 अधिकारियों को तोहफा दिया गया है। गुरुवार को विकास भवन में सभी को नियुक्ति पत्र बांटे गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) व 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों सहित अन्य संबंधित नव चयनित अभ्यर्थियों की ओर से देखा और सुना गया।

विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जेपीएस राठौर, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह की उपस्थिति में जनपद के नव चयनित 41 ग्राम पंचायत अधिकारी व दो ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए। नियुक्ति पत्र वितरण दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अधिकारी बहुत महत्वपूर्ण पद पर कार्य करने जा रहे हैं। आपका कार्य लोगों से जुड़ा हुआ है। विकास कार्यों को अच्छे ढंग से संपादित करें। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से समन्वय बनाकर, नौकरी पूरी ईमानदारी और मेहनत से करें। सभी लोग भारत विकसित करने में मिल का पत्थर साबित होंगें। अच्छे से कार्य करके राष्ट्र की उन्नत करें। जो भी कार्य मिला है, उसको जज्बे एवं मेहनत के साथ करें।

668

कठिनाई से विचलित नहीं होना है
बताया गया कि नौकरी में विभिन्न कठिनाइयां आएंगी, अपने कर्तव्य से विचलित नहीं होना है। नौकरी में नई-नई चीजें आएंगी। अपने कार्य मेहनत, लगन व तालमेल से करें। अच्छे कार्य करने वालों से प्रेरणा लें। सभी चयनित अधिकारी सत्य निष्ठा से कार्य करें। गलत कार्य कोई भी न करे। अधिकारियों को जो भी कार्य सौंपा गया है वह उसे पूरी ईमानदारी से सोच समझकर करें। कोई कार्य न समझ में आए तो दूसरों से पूछ ले। ईमानदारी और सतर्कता के साथ कार्य करें। सभी अधिकारी बिना लोभ लालच के कार्य करें। सभी अधिकारी जनप्रतिंतियों की बात का अच्छे से जवाब दे। अपने-अपने क्षेत्र में रहे लोगों से संपर्क करें लोगों के बीच में रहे सभी का सम्मान करें। 

उज्जवल भविष्य के लिए की कामना
41 ग्राम पंचायत अधिकारी, दो ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक व जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त की गई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह एवं जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

संबंधित समाचार