Kanpur: अधिवक्ता और साथियों पर गालीगलौज का आरोप, अपर सिविल जज में कार्यरत रीडर ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। न्यायालय परिसर में अधिवक्ता व उसके साथियों पर गालीगलौज व न्यायालय की अवमानना करने पर अपर सिविल जज के यहां कार्यरत रीडर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

रीडर शीतल कनौजिया के अनुसार 21 अक्टूबर को रावतपुर थाने से परिवाद के मामले रजनीश कुमार बनाम प्रांजुल एनआईएक्ट में अभियुक्त प्रांजुल शुक्ला की ओर से अधिवक्ता प्रमोद कुमार दीक्षित ने जमानत प्रार्थनापत्र दिया था। कार्यालय लिपिक विद्यांशी सोनकर द्वारा जमानत आदेश के अनुक्रम में जमानत बंधपत्र शाम  साढ़े चार से पांच के बीच प्रस्तुत किया गया। आदेश पारित करने के बाद पीठासीन अधिकारी अपने विश्राम कक्ष में अन्य न्यायिक कार्य कर रही थीं। 

इसी दौरान अधिवक्ता प्रमोद कुमार दीक्षित न्यायालय कक्ष में गालीगलौज कर करने लगे। विरोध करने पर साथियों को बुलाकर गालीगलौज करते हुए पीठासीन अधिकारी के लिए अपशब्द बोला। आरोपी अधिवक्ता ने न्यायालय कक्ष में मना करने के बावजूद वीडियो बनाने की कोशिश की। इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कानपुर सेंट्रल के आसपास हॉस्पिटल, थानों की सूची बनाने में जुटी जीआरपी: महाकुंभ के मद्देनजर पूरी तैयारियां

 

संबंधित समाचार