Jaunpur News: खिलाड़ी हत्याकांड में SP का एक्शन, तीन पुलिसकर्मी को किया निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरउद्दीनपुर गांव में बुधवार सुबह ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव (16) की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी।

घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। इस मामले में कल ही लेखपाल जगदीश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था वहीं तत्कालीन कानूनगो मुन्नीलाल पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने भी गौराबादशाहपुर थाने में तैनात एस आई हरिश्चंद्र प्रसाद, आरक्षी लक्ष्मण प्रसाद और अंकित कुमार को बुधवार की देर रात निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा सौंपी गई है, रिपोर्ट आने के बाद अन्य विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO

संबंधित समाचार