लखनऊ के सीएमओ बने डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित बलरामपुर चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह को लखनऊ का नया सीएमओ बनाया गया है। यह आदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आज यानी 2 नवंबर को जारी किया है। 

दरअसल, डॉ मनोज अग्रवाल  साल 2021 के जुलाई महीने में लखनऊ सीएमओ बने थे। उनका कार्यकाल 3 साल से अधिक समय का रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना काल में डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने लखनऊ सीएमओ का पदभार संभाला था। उन्होंने ही कोरोना से बचने के सबसे बड़े हथियार कोरोना रोधी टीकाकरण की शुरुआत लखनऊ में कराई थी। इ

तना ही नहीं राजधानी में वैलनेस सेंटर की श्रृंखला शुरू करने का श्रेय भी डॉक्टर मनोज अग्रवाल को ही जाता है। बीते 31 अक्टूबर को सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल सेवानिवृत हो गए थे। इसके बाद डॉक्टर बीएन यादव को कार्यवाहक सीएमओ बनाया गया था, लेकिन आज शासन की तरफ से डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (लखनऊ ) की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : कार्यवाहक सीएमओ बने डॉ. बीएन यादव 

संबंधित समाचार