पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, आक्रोशित भीड़ ने एक आरोपी को पीटकर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Sunil Mishra
On

अमृत विचार, कोलकता: पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या जैसी एक और घटना सामने आयी है। अलीपुरद्वार जिले में एक लड़की से रेप के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने वारदात मे शामिल एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला। जबकि एक अन्य आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया है। घटना से पूरे इलाके में तनाव है। लड़की के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
 
बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा ब्लाक के धरनीपुर में 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या की घटना से बवाल मच गया है। गुस्साई भीड़ ने एक आरोपित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके घर को भी आग को लगा दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थिति से निपटने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार आरोपित उसी इलाके का रहने वाला था। वह जब बच्ची के शव को तालाब में फेंककर आ रहा था तो लोगों ने उसको पकड़ लिया। आरोपी के हाथ खून से सना देख लोगों ने उसकी पीटाई शुरू कर दी।

आरोपी के घर में बच्चे से खून से सने कपड़े मिले

बच्ची सुबह लापता थी, परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। उसके हाथ में खून लगा देखकर लोगों को शक हुआ और उसको पकड़कर उसके घर ले गए। वहां जाने पर देखा बच्ची के खून से सने कपड़े पड़े थे। पूछताछ के बाद उसने माना कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी है।

सुबूत मिटाने के लिए शव को तालाब में फेंका

आरोपी ने लोगों को बताया कि शव को तालाब में फेंककर सुबूत मिटा रहा था। इतना सुनते ही लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे किसी तरह बचाकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। तालाब से बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सलमान खान फायरिंग मामला: अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में होने की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण का भेजा प्रस्ताव

संबंधित समाचार