लखीमपुर खीरी: गोवर्धन पूजा पर्व पर गोशालाओं में हुआ गौ पूजन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

डीएम ने लखीमपुर चेयरमैन संग किया गौ पूजन, खिलाया गुड़-केला

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर गोवर्धन पूजा पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर जिले की गोशालाओं में गौ पूजन उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। डीएम खुद अपने दलबल के साथ नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा संचालित गो संरक्षण केंद्र खंभारखेड़ा में पहुंची, जहां उन्होंने नगर पालिका परिषद लखीमपुर की अध्यक्ष डॉ. ईरा श्रीवास्तव के साथ गोमाता की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए उन्हें गुड़, केला व हरा चारा खिलाकर आशीर्वाद लिया।

गौ पूजनोत्सव के पश्चात गोवंश संरक्षण एवं गौ संवर्धन के प्रति सभी को संकल्प के साथ शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश प्रसाद भी मौजूद रहे। इससे पूर्व डीएम ने अपने सरकारी आवास की गौमाता का पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर फल, चना और गुड़ खिलाया। उधर, जिले की सभी गोशालाओं में गौपूजनोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। पलिया में एसडीएम कार्तिकेय सिंह, निघासन में एसडीएम राजीव निगम सहित विभिन्न तहसीलों के एसडीएम ने अपने तहसील क्षेत्र और गौशाला के नोडल अफसरों ने आवंटित गोआश्रय स्थलों में पहुंचकर ग्रामीणों संग गौ माता का पूजन कर माला पहनाई। गायों को गुड़-केला खिलाया।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: बाघ ने बकरी को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

संबंधित समाचार