Kanpur: पुलिस झांकती रही एक-दूसरे की बांह; चकमा देते हुए नाले में कूदकर भागा गांजा तस्कर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर में गांजा तस्कर को पकड़ने की फिराक में प्राइवेट कपड़ों में खड़ी पुलिस को देख शातिर तस्कर नाले में छलांग लगाकर मौके से भाग निकला और पुलिस एक दूसरे की बांह झांकती रही।

मसवानपुर निवासी सद्दाम पिछले लंबे समय से क्षेत्र में जुआ खिलावाने के साथ गांजा बेचने का काम करता है। इसी को लेकर पुलिस सद्दाम की तलाश में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस सद्दाम को पकड़ने के लिए  प्राइवेट कपड़ों में घूम रही थी। 

तभी आदर्श नगर के पास अचानक सद्दाम पुलिस के सामने आ गया। जिसे दबोचने के लिए जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी, सद्दाम नाले में छलांग लगाकर अरमापुर की ओर भाग निकला। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- Unnao: ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा, बोले- कार सवार युवक ने की मारपीट, गांव जाकर चलाईं गोलियां, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

 

संबंधित समाचार