दिवाली पर बर्न केस पहुंचे 1000 पार, सिविल अस्पताल में सबसे अधिक मामले

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः दिवाली की रात में इमरजेंसी वार्ड में जलने और दुर्घटना से पीड़ित 151 मरीज सरकारी अस्पताल पहुंचे। आपातकालीन मामलों को देखते हुए अस्पतालों ने अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की थी, जिससे गुरुवार रात 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक पटाखों से मामूली जलन के अधिक मामलों को संभालने में मदद मिली।

सिविल अस्पताल में कुल 30 जलन के मामलों का इलाज किया गया, जिसमें से तीन मरीजों को गंभीर जलन के कारण बर्न यूनिट में भर्ती किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि भर्ती हुए तीन मरीजों में से दो में 20 प्रतिशत से अधिक जलन थी, जो शॉर्ट सर्किट की दुर्घटना से हुई थी, जबकि एक मामला दिवाली से संबंधित था। लोक बंधु अस्पताल में 29 आपातकालीन मामलों का इलाज किया गया, जिनमें 22 मामले पटाखों से हुई जलन और 7 आग से संबंधित चोटों के थे। मुख्य अधीक्षक डॉ. एएस त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को भी मामूली जलन के मामले में मरीज अस्पताल में पहुंचे। बलरामपुर अस्पताल में भी दिवाली से जुड़े 25 मरीजों का इलाज किया गया।

शुक्रवार को भी पहुंचे जलन के मरीज
दिवाली के बाद शुक्रवार को भी मामूली जलन के 100 मरीज अस्पतालों में पहुंचे। सिविल अस्पताल में 25, लोक बंधु अस्पताल में 18, और बलरामपुर अस्पताल में 22 मरीजों का इलाज किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि मामूली जलन के मामले अगले कुछ दिनों तक भी जारी रह सकते हैं।

अस्पतालों में आए मरीजों की संख्या (दिवाली की रात)
- सिविल अस्पताल 30 मामूली जलन के मरीज; 3 बर्न यूनिट में भर्ती (2 शॉर्ट सर्किट से, 1 दिवाली से संबंधित)
- लोक बंधु अस्पताल 29 आपातकालीन मामले (22 पटाखों से, 7 आग से संबंधित)
- बलरामपुर अस्पताल: 25 मामूली जलन के मरीज

दिवाली के बाद की रात
- सिविल अस्पताल: 25 अतिरिक्त मामूली जलन के मामले
- लोक बंधु अस्पताल: 18 अतिरिक्त मामूली जलन के मामले
- बलरामपुर अस्पताल: 22 अतिरिक्त मामूली जलन के मामले

यह भी पढ़ेः UP News: ट्रेनों में कम नहीं हो रही भीड़, बस स्टेशनों पर सन्नाटा

 

संबंधित समाचार