सपा के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान के भतीजे की नेपाल के बुटवल झील में डूबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पिकनिक मनाने गया था परिवार, पैर फिसलने से झील में गिरा था मासूम

गोंडा, अमृत विचार। जिले के कद्दावर नेता व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान के 12 साल के भतीजे काब खान की एक हादसे में मौत हो गयी। नेपाल आर्मी के जवानों ने 48 घंटे तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृतक का शव बुटवल झील से बरामद कर लिया। मृतक काब खान अपने माता पिता की इकलौती संतान था। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।  

जिले के हलधरमऊ ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खां के छोटे भाई मुव्वसिर का परिवार शुक्रवार को नेपाल घूमने गया था। बुटवल स्थित तिनाऊ झील के किनारे टहलते वक्त मुव्वसिर के बेटे मोहम्मद काब खां(12) का पैर फिसल गया और वह गहरी झील में जा गिरा था। सपा नेता के भतीजे मोहम्मद काब खां के पड़ोसी देश नेपाल के झील में बह जाने की सूचना से हड़कंप मच गया था। सूचना पर मसूद आलम खां भी मौके पर पहुंच गए थे।

cats

इस दौरान नेपाल राष्ट्र के पूर्व सांसद/मेयर भैंरावा इस्तियाक अहमद, निखिल पाण्डे मेयर बुटवल, वसीउद्दीन खां विधायक लुंबनी, इरफान खान सलाहकार गृहमंत्री लुंबनी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पाल्पा तथा आर्मी अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। नेपाली आर्मी काब खान की तलाश में जुटी थी। रविवार को सपा नेता सूरज सिंह भी बुटवल पहुंचे थे। 48 घंटे की अथक मेहनत के बाद रविवार को आर्मी ने काब खान का शव झील के गहरे पानी से बरामद कर लिया गया।

6

बताया जा रहा है कि काब अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। नेपाल सरकार के अधिकारियों द्वारा लिखित में परिवार के लोगों को मृतक मासूम मोहम्मद काब खान का शव सौंप दिया है। मासूम काब खान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इस दुखद हादसे पर जिले के तमाम राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है।

ये भी पढ़ें : अपने भाई के साथ Bhai Dooj को सेलिब्रेट कर रही हैं पूजा हेगड़े, बोलीं- बतौर कलाकार अक्सर उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है

संबंधित समाचार