बदायूं: फार्मासिस्ट को तलाश नहीं सकी पुलिस, अपहरण के तीन आरोपियों को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

जिला अस्पताल से लापता हो गया था फार्मासिस्ट शाकिर अली

बदायूं, अमृत विचार। जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट के लापता होने पर परिजनों ने संपत्ति के विवाद में एक महिला समेत तीन लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अभी तक फार्मासिस्ट की तलाश नहीं कर सकी है। परिजनों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके फार्मासिस्ट की बरामदगी की मांग की। तब पुलिस ने अपहरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

शहर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी फार्मासिस्ट शाकिर अली पुत्र बाकरी अली के लापता होने पर उनके बेटे नदीम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर 17 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 20 अक्टूबर को मामला अपहरण में तरमीम किया गया। नदीम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि संपत्ति और रुपयों के लिए सहसवान के काजी मोहल्ला निवासी इशरत खातून, उसके पति शाहिद, आरिश चौधरी पुत्र शरीफ, नाजमा, बरेली के मोहल्ला कांकर टोला निवासी शाहिद अली उर्फ बंटी पुत्र साबिर अली ने उनके पिता का अपहरण करके कहीं छिपा दिया है। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन फार्मासिस्ट को बरामद नहीं कर सकी। परिजनों ने दवाब बनाकर अनहोनी की आाशंका व्यक्त की तो पुलिस ने अपहरण के आरोपी शाहिद अली, आरिश चौधरी, नाजमा को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। बताया जा रहा है कि पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही फार्मासिस्ट को बरामद करेगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: पुरानी रंजिश में बुजुर्ग को पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

संबंधित समाचार