अमरोहा : तस्करों ने की गोवंशीय पशुओं की हत्या, बजरंग दल ने गड्ढे खोदकर निकाले अवशेष

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर के आम के बाग में गोवंश पशुओं की हत्या की गई। आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मांस तस्करों की धरपकड़ करने की बजाए अंधेरे में पशुओं के अवशेष मिट्टी में दबाकर ऊपर से फिनाइल छिड़क दिया। लेकिन, कुत्तों ने शुक्रवार को पूरे मामले का भेद खोल दिया। जानकारी पर मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गड्ढे खोदे तो कई पशुओं के अवशेष बरामद हुए हैं। अब मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है।

शुक्रवार दोपहर बाद आगापुर के ग्रामीण गजरौला मार्ग से होते हुए लिंक मार्ग से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी चमन पुत्र शंकर के आम के बाग में कई कुत्ते मिट्टी हटाकर पशुओं के अवशेष खोदकर खा रहे थे। पास में ही फिनाइल की खाली शीशी पड़ी हुई थी। ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने गांव में खबर कर दी। इस पर कई लोग मौके पर पहुंच गए। देखा तो मौके पर सूखा हुआ खून व पशुओं का गोबर आदि अवशेष पड़े हुए थे। इसी बीच कई ग्रामीणों ने दबी जुबान बताया कि बुधवार रात पशु तस्करों ने चार पशुओं को मारा था। गुरुवार शाम खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाए मामले को छिपाने में जुट गई। पुलिस ने आनन-फानन में अवशेष आम के बाग में मिट्टी में दबाने के बाद बदबू फैलने से रोकने के लिए ऊपर से फिनाइल छिड़क दिया। लेकिन, शुक्रवार को कुत्तों ने मिट्टी को खोदते हुए पूरा भेद खोल दिया। गोवंश पशुओं के अवशेष मिलने की खबर लगते ही बजरंग दल के जिला सह संयोजक वीरेंद्र शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा किया और पुलिस पर कार्रवाई की बजाए मामले को दबाने का आरोप लगाया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हंगामा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने कार्यकर्ताओं ने गड्ढे खोदे तो कई पशुओं के अवशेष बरामद हुए हैं। 

प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बरामद अवशेषों की जांच कराई जा रही है, सैंपल के लिए भेजे गए हैं। बताया कि पूर्व में इस संबंध में किसी ने भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी। न ही पुलिस ने कुछ दबाने या छिपाने का प्रयास किया है। वहीं, बजरंग दल के जिला सहसंयोजक वीरेंद्र शर्मा ने कहा है कि 24 घंटे में अगर पुलिस ने घटना का खुलासा नहीं किया तो बजरंग दल के कार्यकर्ता रोड जाम कर प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढे़ं : प्रापर्टी डीलर हत्याकांड : बेखौफ हत्यारों ने दौड़ा-दौड़ाकर किए वार, जान लेने के बाद ही भागे

संबंधित समाचार