Lucknow News: चारबाग जंक्शन से करीब दो करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद, मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे जंक्शन पर शनिवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साझा अभियान में लगभग दो करोड़ रुपये का मादक पदार्थ (ऑक्सीटोसिन) बरामद किया गया। जीआरपी के अनुसार मामले में दो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रकाश डी के निर्देश पर इस समय संदिग्ध तस्करों के खिलाफ अभियान चल रहा है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार आरपीएफ पोस्ट लखनऊ जंक्शन तथा जीआरपी थाना चारबाग की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे पार्सल के माध्यम से तस्करी कर बिहार राज्य से लाया जा रहा प्रतिबंधित मादक पदार्थ ऑक्सीटोसिन की बरामदगी की गयी। 

बयान के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध ऑक्सीटोसिन की बड़ी खेप लगभग 43 पैकेट गाड़ी संख्या 15053 से छपरा से लखनऊ के जरिए पार्सल आया है जिसके पांच पैकेट पार्टी लेकर गयी है और यदि जल्दी चेक किया जाएगा तो शेष की बरामदगी हो सकती है। 

बयान में कहा गया कि खोजबीन करवाया तो गोपनीय जांच में पार्सल घर में मौजूद 38 पैकेट ऐसा पार्सल था, जिसको प्राप्त करने वाला कोई नहीं मिला। इसके बाद जांच में दो आरोपियों का नाम सामने आया जिनके खिलाफ चारबाग जीआरपी थाने में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी। 

आरोपियों की शिनाख्त बिहार राज्य के छपरा जिले के तेलपा निवासी संतोष सिंह और उप्र के सीतापुर जिले के चांदी के निवासी राम लोटन के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ मामला पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस के अनुसार इस तस्करी में अन्य अज्ञात अपराधियों के सम्मिलित होने की भी पूर्ण संभावना है, जिनकी छानबीन कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  

यह भी पढ़ें:-Jhansi Medical College: आग लगने पर हमारे बच्चों को मरने के लिए छोड़कर भाग गए डॉक्टर और नर्स, परिजनों ने आरोप लगाकर गेट नंबर 2 पर किया हंगामा

संबंधित समाचार