Bhadohi News: निर्माणाधीन मकान का ढहा छज्जा, एक बच्चे की मौत, दो की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावा थाना इलाके में एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा ढह जाने से सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, जिले के सुरियावा थाना के पाली बाजार में रविवार देर शाम यह हादसा हुआ।

सुरियावा थाना के प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने सोमवार को बताया की राजेश गुप्ता नामक व्यक्ति अपने नवनिर्मित मकान में का छज्जा बनवा रहे थे और इसके नीचे कई बांस और बल्ली लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि राजेश का सात साल का बेटा शांतनु उर्फ छोटू, पड़ोस में रहे वाला अंश(6) और सात साल की सौम्या रविवार देर शाम को बांस और बल्ली पकड़ कर दौड़ लगाते हुए खेल रहे थे।

बच्चों के खींचें जाने से अचानक बल्ली गिर गई जिससे पूरा छज्जा भरभरा कर तीनों बच्चों पर गिर गया। गुप्ता ने बताया कि आवाज़ सुनकर आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तीनों बच्चों को मलबे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां राजेश के बेटे शांतनु की मौत हो गई और अन्य दोनों बच्चों की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें:-Beant Singh Murder: सुप्रीम कोर्ट ने राजोआना की दया याचिका राष्ट्रपति के समक्ष रखने का दिया निर्देश

 

संबंधित समाचार