बरेली: पहले पेटभर खाया पत्नी के हाथ का खाना, फिर अवैध संबंधों के शक में गला काटकर हत्या

भाग रहे पति को पड़ोसियों ने दबोचकर पुलिस के सुपुर्द किया

बरेली: पहले पेटभर खाया पत्नी के हाथ का खाना, फिर अवैध संबंधों के शक में गला काटकर हत्या

भुता, अमृत विचार। भुता के गांव अंगदपुर खमरिया में एक शख्स ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मंगलवार देर शाम शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी से खाना मांगकर खाया, फिर रसोई में काम करते वक्त उसकी गर्दन पर पीछे से वार कर हत्या कर दी। भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की वजह से अवैध संबंधों का शक बताया जा रहा है।

पड़ोसियों के मुताबिक गांव निवासी रमेश चंद्र को 35 वर्षीय पत्नी राजेश्वरी पर अवैध संबंधों का शक था जिसके कारण दोनों में आए दिन विवाद होता था। आरोप है कि मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे राजेश्वरी खाना बना रही थीं। इसी बीच दोनों का फिर विवाद हो गया। इसके बाद रमेश ने फरसे से गर्दन पर हमला कर राजेश्वरी की हत्या कर दी। घर में शोर मचा तो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और रमेश को दबोच लिया। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रमेश और राजेश्वरी की पांच बेटियां हैं, जिसमें सबसे बड़ी 12 वर्षीया अपराजिता है। बाकी सभी काफी छोटी हैं।थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो यह भी बताया गया कि रमेश मानसिक मंदित है और उसका बरेली में इलाज भी चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा पत्नी की हत्या के आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी इस मामले में तहरीर नहीं दी गई है। 

खाना खाने के दौरान हुआ झगड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि रमेश ने हत्या करने से कुछ देर ही पहले राजेश्वरी से खाना मांगकर खाया था। इसके बाद अवैध संबंधों की बात पर फिर उससे झगड़ना शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद वह इतना ज्यादा आवेश में आ गया कि फरसा उठाकर उसकी गर्दन पर वार कर दिया। हत्या करने के बाद वह भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: मादक पदार्थ तस्करी में तीन लोग गिरफ्तार, 1.9 किग्रा अफीम बरामद
Kanpur में एक क्विंटल चांदी से बनेगा इस मंदिर का गर्भगृह द्वार...महापौर, विधायक व एमएलसी ने किया शिलान्यास
बरेली: गर्लफ्रेंड से करनी थी शादी तो बन गया चोर...मगर चोरी ने हत्यारा भी बना दिया
'इसरो की सफलता अंतरिक्ष की दिशा में लंबी छलांग', CM योगी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई 
Kanpur: अमृत स्नान कर स्पेशल ट्रेनों से लौटे श्रद्धालु, प्लेटफार्मों पर मुस्तैद रही क्यूआरटी, 8 मेमू का रूटों पर हुआ विस्तार
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट होने से CRPF के दो कमांडो घायल