Katehari By Election Result: कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी, भाजपा आगे

Katehari By Election Result: कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी, भाजपा आगे

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की मौजूदगी में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई।

29 राउंड 
बीजेपी प्रत्याशी प्रत्याशी धर्मराज निषाद 31900 वोट से आगे

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव 
23 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा से 18131 मतों से आगे 
भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद -74559
सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा - 56428

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव
भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद 21 वे राउंड में 13439 वोट से आगे

17 वां राउंड 
निर्णायक बढ़त की तरफ धर्मराज निषाद। सपा प्रत्याशी से 7201वोट से आगे

18 वां राउंड
निर्णायक बढ़त की तरफ धर्मराज निषाद। सपा प्रत्याशी से 8215 वोट से आगे

राउंड 16
बीजेपी -48608
सपा-43082
भाजपा प्रत्याशी 5526 से ज्यादा वोटों से आगे

15 वां राउंड 
बीजेपी के धर्मराज निषाद 3361 वोट से आगे

कटेहरी-राउंड -14
बीजेपी -41252
सपा-38444
भाजपा प्रत्याशी 2808 वोटों से आगे

कटेहरी विधानसभा उप चुनाव 
तेरहवां राउंड में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद 1940 वोट से आगे 
भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद -37982
सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा - 36042

कटेहरी में बारहवें राउंड 
अब भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद 1352 वोट से आगे 
भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद - 34316
सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा - 32964

कटेहरी- राउंड -11
बीजेपी -30308
सपा-31074
सपा प्रत्याशी 766 से ज्यादा वोटों से आगे

कटेहरी विधानसभा उप चुनाव 
दसवां राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 1759 मतों से आगे 

भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद - 26970
सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा - 28729

कटेहरी विधानसभा उप चुनाव 
नौवां राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 2929 मतों से आगे 

भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद - 23723
सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा - 26652

ये भी पढ़ें- 

राउंड -8
बीजेपी -20770
सपा-23926
सपा प्रत्याशी 3156 से ज्यादा वोटों से आगे

कटेहरी विधानसभा उप चुनाव 
सातवें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 3573 मतों से आगे 

भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद - 18043
सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा - 21616

कटेहरी- राउंड -6
बीजेपी -15794
सपा-18704
अन्य ..........
सपा प्रत्याशी 2910 से ज्यादा वोटों से आगे

कटेहरी-राउंड -5
बीजेपी -13556
सपा-15073
अन्य ..........
सपा प्रत्याशी 1517 से ज्यादा वोटों से आगे

कटेहरी सीट पर चौथे राउंड की मतगड़ना 

बीजेपी 10932
सपा 11523

सपा प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी से 591 वोट से आगे

राउंड - 2

उपचुनाव - कटेहरी 
बीजेपी (धर्मराज निषाद) - 6496
सपा (शोभावती वर्मा ) -5342
बसपा अमित वर्मा 3627
धर्मराज निषाद -  1154 वोट से आगे

बता दें कि मतगणना कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जा रहा है। मतगणना की तैयारी के दृष्टिगत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में 20 नवंबर को 425 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ था। जहां पर कुल 4 लाख एक हजार 165 मतदाताओं को अपने मताधिकार का मौका मिला था। जिसमें से 56.89 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के जरिए जिन लोगों ने मतदान किया था उनकी गिनती हो रही है। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती का सिलसिला शुरू होगा।

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं