प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनका जाना काशी के साथ ही पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शहर दक्षिण से लगातार सात बार विधायक रह चुके चौधरी का मंगलवार की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। स्नेह भाव से हम सभी उन्हें 'दादा' कहते थे।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे। उनका जाना काशी के साथ-साथ पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे।’’

चौधरी कुछ दिनों से उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। पिछले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी खैरियत पूछी थी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने वाराणसी दौरे के दौरान चौधरी को देखने अस्पताल गए थे। 

यह भी पढ़ें:-भाजपा नेता श्याम देव राय चौधरी का निधन, 7 बार लगातर रह चुके हैं विधायक, PM मोदी ने भी जाना था हाल

ताजा समाचार

कपिल शर्मा-राजपाल यादव समेत इन कॉमेडियंस को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से भेजे गए मेल
बहराइच: शादी समारोह के दौरान मैरिज लॉन में आग लगने से मची भगदड़, टेंट और दहेज का सामान जला
मुरादाबाद : कारोबारी के साथ 60 लाख की धोखाधड़ी, अमरोहा के एएसपी की दो महीने चली जांच...दर्ज हुई रिपोर्ट
Kanpur में गला दबाकर पति की हत्या: मृतक की जेब में रखीं शक्तिवर्धक दवाएं, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची साजिश, दोनों गिरफ्तार
तेलंगाना ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, सन पेट्रोकेमिकल्स से मिला 45,500 करोड़ का निवेश 
बहराइच: नदी से बरामद हुआ लापता महिला का शव, इलाके में सनसनी