पीलीभीत: जहूरगंज से बिलहरी जाने वाले मार्ग पर दिखा बाघ तो थम गए कार के पहिए...वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पूरनपुर, अमृत विचार। जहूरगंज से बिलहरी जाने वाले मार्ग पर बाघ आने से कार सवार सहम गए। कार के शीशे चढ़ाकर उन्होंने सड़क पार कर रहे बाघ का वीडियो बना लिया। कार के सामने से गुजर रहे बाघ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि गुरुवार को कार सवार कुछ लोग जहूरगंज से बिलहरी जा रहे थे। इस दौरान हरीपुर रेंज के जंगल से निकलकर बाघ  सड़क पर आ गया। इस पर घबराए चालक ने कार रोक दी। सड़क पार कर रहा बाघ कार की लाइटों को देखकर गुर्राया और कुछ पल रुकने के बाद दूसरी ओर जंगल में चला गया। बाघ को देखकर कार सवार घबरा गए। उन्होंने कार के शीशे बंद कर लिए। उन्होंने बिना किसी आहट के कार के सामने से गुजर रहे बाघ का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया। कुछ देर बाद ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दूसरी ओर सेहरामऊ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पटिहन के गांव महुआ के आशीष मिश्रा के गन्ने के खेत में बाघ के पगचिह्न देखे गए। शुक्रवार सुबह बाघ के पगचिह्न देखकर लोग घबरा गए। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। पिछले कई दिनों से बाघ सेहरामऊ में दहशत का पर्याय बना हुआ है। भय के चलते ग्रामीणों अकेले खेतों की ओर जाना छोड़ दिया है।

संबंधित समाचार