Ayodhya News : डीजे नहीं बजाया तो बिच्छू गैंग ने किया हमला, छह लोग घायल
तारुन थाना क्षेत्र के फतेहपुर कमासिन में हुई घटना, नौ लोगों के विरुद्ध दी गई तहरीर
अयोध्या, अमृत विचार : तारुन थाना क्षेत्र में लोगों के लिए संकट बने बिच्छू गैंग का एक और कारनामा सामने आया है। शनिवार रात फतेहपुर कमासिन गांव में एक प्रीति भोज में बज रहे डीजे को लेकर गैंग के लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें छह लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने चार महिलाओं सहित नौ आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बिच्छू गैंग के लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
घायल मनोज कुमार निषाद ने बताया कि चचेरे भाई राहुल निषाद की बारात वापसी के बाद शनिवार को घर पर प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। इस दौरान घर पर डीजे बज रहा था। जिसे करीब नौ बजे बन्द करा दिया गया। इसी दौरान गांव निवासी बिच्छू गैंग का लीडर मोनू निषाद पुत्र पवन ने जबरिया डीजे बजाने के लिए उसके चालक सूरज और हिमांषु निवासी रामपुर भगन से गाली गलौज शुरू कर दिया। जब परिजन बीच बचाव के लिये पहुचे तो विपक्षी राम प्रवेश, जानकी, शिवम, दीपक, राम चन्द्र और मोनू ने अचानक लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें साधू, लालमुना, विनोद, मनोज, मंजू लता और कुसुम व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुचीं पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया लेकिन मुख्य आरोपी फरार हो गया। घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाकाई लोगों का कहना है कि यह गैंग आए दिन क्षेत्र में बवाल कर लोगों को प्रताड़ित करते रहते हैं। इसी आतंक के चलते इन्हें क्षेत्र में बिच्छू गैंग के नाम से पुकारा जाता है। पुलिस से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थाना प्रभारी सुमित कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि बिच्छू गैंग का सरगना मोनू निषाद फरार हो गया है उसकी तलाश की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट, पृथ्वी-साई, तनीषा-ध्रुव सैयद मोदी इंटरनेशनल में उप विजेता रहे
