मुरादाबाद : जुमे की नमाज को लेकर 10 जोन और 43 सेक्टर बंटा महानगर, सीसीटीवी से होगी निगरानी
पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों की लगाई गई ड्यूटी, फोर्स के साथ पैदल गश्त कर अधिकारियों ने दिया सख्ती का संदेश
मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद संभल बवाल और 6 दिसंबर को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए मस्जिदों और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। महानगर को 10 जोन और 43 सेक्टर में बांटकर लगभग डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों के साथ ही पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की भी व्यवस्था की गई है।
बीती 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद बवाल हो गया था। इसके बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। उस बवाल का असर मुरादाबाद की कानून और शांति व्यवस्था पर न पडे़ इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस बीच 6 दिसंबर को बवाल के बाद दूसरे जुमे की नमाज होनी है। जिसमें प्रदर्शन की आशंका बनी हुई है। वहीं छह दिसंबर को ही कुछ हिन्दूवादी संगठन शौर्य दिवस तो मुस्लिम संगठन काला दिवस के रूप में भी मनाते हैं। इसी दिन संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस भी है। जिसके विभन्न कार्यक्रम भी जगह-जगह होने हैं।
इस दौरान महानगर समेत जिले भर में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि जुमे की नमाज और अन्य कार्यकमों के मद्देनजर शहर को 10 जोन और 43 सेक्टर में बांटकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जोन की कमान सीओ और इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों को दी गई है।
जबकि सेक्टर की जिम्मेदारी दरोगा निभाएंगे। जामा मस्जिद, जीआईसी चौराहा स्थित लाल मस्जिद, कांठ रोड के गुलाब मस्जिद पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। एसपी सिटी ने बताया कि करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों के साथ ही पीएसी जवानों की एक कंपनी भी तैनात की जाएगी। यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: कैंडल मार्च निकाल कर कांग्रेसियों ने सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की
