शाहजहांपुर : घटना से 15 मिनट पहले मास्टर माइंड स्वप्निल पहुंचा था रामलीला मैदान
आयुष हत्याकांड में एक और वीडियो हुआ वायरल, स्वप्निल ने कचहरी पेट्रोल पंप से डलवाया था पेट्रोल
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में चर्चित आयुष गुप्ता हत्याकांड में चौकाने वाले साक्ष्य सामने आए हैं। घटना से संबंधित एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें घटना से पहले 15 मिनट पहले दो बजकर 50 मिनट पर मास्टर मांइड स्वप्निल शर्मा अपने चार साथियों के साथ ओसीएफ मैदान पहुंचा था। इससे पहले उसने अपने साथी शेखर मौर्य के साथ कचहरी रोड पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाया था।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला गदियाना निकट श्यामतगंज गौटिया निवासी आयुष गुप्ता की 2 दिसंबर को दोपहर ओसीएफ रामलीला मैदान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने काजल, पलक, प्रिंस समेत 11 के खिलाफ हत्या आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 4 दिसंबर को आरोपी प्रिंस राजपूत निवास गदियाना थाना सदर बाजार, आर्यन सिंह निवासी डबल स्टोरी फैक्ट्री इस्टेट थाना सदर बाजार, काजल निवासी अब्दुल्लागंज चौक कोतवाली को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 5 दिसंबर को मोहित निवासी चमकनी गाड़ीपुरा थाना रामचंद्र मिशन, अमन निवासी मिश्रीपुर थाना रामचंद्र मिशन, पीयूष राठौर निवासी जलालनगर थाना सदर बाजार को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा शुक्रवार को अरविंद निवासी अजीजगंज चौक कोतवाली कोर्ट में हाजिर हो गया था। पुलिस की अभी तक विवेचना में आरोपी प्रिंस ने अपनी पत्नी पलक और साली काजल को एक ढाबे पर खाना खाते हुए देख लिया था। पुलिस हत्याकांड में सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की गिरफ्त विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वप्रिल आदि फरार हैं। इस हत्याकांड में चौकाने वाले साक्ष्य शनिवार को और सामने आए, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि घटना से 15 मिनट पहले दो बजकर 50 मिनट पर मास्टर माइंड स्वप्रिल शर्मा, शेखर मौर्य, अनमोज सक्सेना, निशांत मिश्रा, अरविंद वर्मा आदि के साथ पहुंचा था। इधर, घटना स्थल पर पहुंचने से पहले आरोपी स्वप्रिल कचहरी रोड पर जिला निर्वाचन कार्यालय के सामने एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल बाइक में डलवाया था। फिर शेखर मौर्य को बाइक पर लेकर ओसीएफ रामलीला मैदान में पहुंचा था।