हल्द्वानी : अमेजन से वर्दी मंगाकर बन गई दरोगा, असली पुलिस ने मुकदमा ठोंका

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

उत्तराखंड पुलिस की वर्दी के साथ अपलोड किए अश्लील वीडियो

हल्द्वानी, अमृत विचार। अमेजन से वर्दी मंगाई और प्लास्टिक की पिस्टल लेकर महिला दरोगा बन गई। उत्तराखंड पुलिस की वर्दी में एक के बाद एक वीडियो यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए। वर्दी में धड़ाधड़ गालियां देकर अश्लीलता फैलाना इस महिला को भारी पड़ गया। इस नकली महिला दरोगा के खिलाफ असली पुलिस ने न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया, बल्कि महिला को अपने किए पर माफी भी मांगनी पड़ी। 

चकलुवा कालाढूंगी निवासी जयश्री देवी पत्नी हरीश मेहरा का यू-ट्यूब चैनल है। वह चैनल पर लगातार वीडियो पोस्ट कर रही थी, लेकिन न तो फॉलोअर की संख्या बढ़ रही थी और न ही लाइक मिल रहे थे। ऐसे में यू-ट्यूब से पैसे कैसे मिलते। जयश्री ने इसका तोड़ निकाला। उसने अमेजन से उत्तराखंड पुलिस की वर्दी ऑर्डर की और प्लास्टिक की पिस्टल कमर में खोंस कर दरोगा बन गई। वर्दी में उसने कई वीडियो पोस्ट किए, जो अश्लील थे। वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है। मामला एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा तक पहुंचा तो उन्होंने जयश्री के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। आनन-फानन में कालाढूंगी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने महिला को तलाश निकाला। पुलिस ने सारे आपत्तिजनक वीडियो डिलीट कराए और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 204 और 205 के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद महिला ने वीडियो बनाकर अपनी गलती पर माफी मांगी। एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल न हो, जिससे पुलिस विभाग या किसी अन्य सरकारी संस्था की छवि धूमिल हो। ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें - हल्द्वानी : जमीन बेचने के नाम पर पीआरडी जवान से लाखों की ठगी

संबंधित समाचार