कन्नौज: बलनापुर में लाखों की गड़बड़ी, डीएम ने शुरू कराई जांच
अभिलेखों की जांच के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व जेई की कमेटी गठित
कन्नौज, अमृत विचार। ब्लॉक उमर्दा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलनापुर में विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने शिकायत अधिकारियों व समाज कल्याण मंत्री से की है। डीएम ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
वित्तीय वर्ष 2021 से 2024 तक किए गए कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाकर गांव के सत्यराम, तेजराम, रामप्रताप, यशपाल, बाबूराम, रामनाथ, अरविंद, मुनीष, नीरज, राधेश्याम, सनोज, रवि कुमार, उमेश, हरिश्चंद्र, वीरेश कुमार आदि ने उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई। साथ ही शपथ पत्र और साक्ष्य में फोटो भी दिए।
समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र (प्रभार) असीम अरुण ने भी जांच कराने के लिए पत्र लिखा। डीएम शुभ्रान्त शुक्ल ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय और आरईडी के जेई संतोष कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी है। शिकायतकर्ताओं ने प्रधान जिम्मी राठौर व ग्राम पंचायत सचिव संध्या यादव के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग रखी है। खास बात यह है कि ग्राम पंचायत सचिव इन दिनों निलंबित चल रहीं हैं। साक्ष्य व जांच के लिए 17 दिसंबर को बुलाया गया है।
इन मामलों की हुई शिकायत
शिकायती पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2023 में ग्राम पंचायत के निवासी ओमकार, मुजीब, सुघर सिंह, प्राइमरी स्कूल अलियापुर, सुभाष यादव, संतोष यादव, पप्पू व प्रेमचंद्र के दरवाजे हैंडपंप रिबोर के नाम पर 42-42 हजार रुपये निकाले गए लेकिन मौके पर कोई भी हैंडपंप रिबोर नहीं कराया गया। इसके अलावा हैंडपंप सुधार के नाम पर भी लाखों रुपये पार किए गए।
इनमें भी हुई खूब लूटखसोट
मजदूरी व साफ-सफाई के नाम पर भी खूब बजट का बंदरबांट हुआ। अन्य खर्चा, प्रशासनिक व्यय, खेलकूद किट के नाम पर रुपये निकाले गए। दिव्यांग शौचालय सही नहीं बना, करीब पौने तीन लाख रुपये सामुदायिक शौचालय के नाम से निकाला गया। पंचायत घर में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग की गई यहां की दीवारें टूटी हैं। विद्यालय के विकास कार्य में टायल्स, चाहरदीवारी, मरम्मत में घटिया निर्माण हुआ है।
प्रधान के परिवार के दो जगह हैं वोट
आरोप है कि प्रधान के परिवार के दो ग्राम सभाओं में वोट हैं। इसमें ठठिया व बलनापुर शामिल हैं। इनकी वोटर लिस्ट भी दी गई है। आरोपी सचिव इससे पहले भी दो-तीन बार कई आरोपों में निलंबित हो चुकीं हैं।
बताया गया है कि निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी संध्या यादव, शिकायतकर्ताओं को बलनापुर के आंगनबाड़ी केंद्र में 17 दिसंबर को बुलाया गया है। यहां जांच अधिकारी पहुंचेंगे और अभिलेखों की बारीकियां परखेंगे। साथ ही ठठिया पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पत्र लिखा गया है।
यह भी पढ़ें: 10वीं पास महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000 रुपये, प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की LIC 'बीमा सखी योजना'
