Kanpur: थाने में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हार्ट अटैक की आशंका, कुछ दिन पहले कार्डियोलॉजी में भर्ती थे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के साढ़ थाने में तैनात दीवान अंबरीश कुमार पुत्र बारे लाल निवासी सैफई जनपद इटावा की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। मौत की खबर सुनकर बेहाल परिजन मौके पर पहुंचे। 

थाना प्रभारी ने बताया कि 24 नवंबर को उनका स्वास्थ्य खराब हुआ था। उनका इलाज कार्डियोलाजी अस्पताल में चल रहा था। 26 नवंबर को दो स्टंट्स पड़े थे। वहीं 10 दिसम्बर को पुनः ड्यूटी जॉइन की और 12 तारीख को उनकी मृत्य हो गयी। परिजनों के उपस्थित होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हार्ट अटैक होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में कांग्रेसियों का प्रदर्शन: गिनाई समस्याएं, बोले- शहर में चारों तरफ धूल का गुबार, खराब स्ट्रीट लाइटें और कूड़े का लगा अंबार

 

संबंधित समाचार