Etawah: बसपा नेता बलबीर जाटव ने थामा आसपा का दमन, नेता चंद्रशेखर आजाद ने किया सम्मानित, दिलाई पार्टी की सदस्यता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बूथ से लेकर मुख्य कॉर्डिनेटर कानपुर मंडल का सफर तय करने वाले पूर्व तेज तर्रार जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह जाटव ने आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया। 

बलबीर सिंह जाटव ने अपनी राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से की थी। इटावा के डिग्री कॉलेज में भारतीय इतिहास परिषद के गठन करने वाले प्रोफेसर शैलेन्द्र शर्मा ने बलवीर सिंह जाटव की सक्रिय राजनीति को देखते हुए उन्हें भारतीय इतिहास परिषद का कोषाध्यक्ष बनाया। इसके बाद बसपा पार्टी ने उन्हें दिल्ली नागलोई का जिला प्रभारी भी बनाया। बलबीर सिंह जाटव ने बसपा में अपना काफी समय दिया।

बलबीर सिंह जाटव ने भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात की। बलबीर सिंह जाटव के साथ रहे पूर्व आसपा वरिष्ठ नेता मोहम्मद आमीन भाई, पूर्व प्रधान गुजराती एवं पूर्व बसपा विधानसभा अध्यक्ष बसपा प्रभारी रहे लाल सिंह जाटव, हरिशचंद्र गौतम विधानसभा सचिव आदि बसपाइयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया। आगरा से पहुंचे कई बड़े बसपा नेताओं ने भी बसपा छोड़ आसपा का दामन थामा। 

वरिष्ठ बसपा नेता संतोष आनंद ने कहा सड़क से लेकर संसद तक गरीब दलित, मुस्लिम, पिछड़ों की आवाज उठाने वाले नेता चंद्रशेखर आजाद की नीतियों से प्रसन्न होकर हम सभी लोगों ने बसपा छोड़ आजाद समाज पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया और आगे भी कई बड़े बसपाई चेहरे आजाद समाज पार्टी में शामिल होंगे।

बलबीर सिंह जाटव ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात कर कहा कि ऐसा नेता हमने कभी नहीं देखा जो अपने समाज और जहां भी दलित मुस्लिम पिछड़ों पर अत्याचार होता है वह वहां पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचता हो और पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करता हो। ऐसे नेता का साथ हमारे लिए सौभाग्यशाली है।

यह भी पढ़ें- Etawah: विकास कार्यों में लापरवाही करने पर वीडीओ पर गिरी गाज, डीपीआरओ ने किया निलंबित

 

संबंधित समाचार