VIDEO: संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के द्वार, पुलिसकर्मियों ने शिवलिंग किया साफ...मिला प्राचीन कुआं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

संभल: संभल में 46 साल बाद एक मंदिर फिर से खोला गया है। नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी का दावा है कि 1978 के बाद मंदिर को फिर से खोला गया है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ​​हम यहां आए, तो हमने देखा कि यहां एक मंदिर था, जिस पर अतिक्रमण किया गया था। यहां एक कुआं भी है। हम मंदिर को उस समुदाय को सौंप देंगे, जिसका वह है। सफाई का काम चल रहा है जो लोग अतिक्रमण कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2024-12-14 at 13.27.21_47ea2fe2

एडिशनल SP श्रीश चंद्र ने कहा, "जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने मंदिर पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। मंदिर को साफ कर दिया गया है और मंदिर पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी...मंदिर में भगवान शिव और भगवान हनुमान की मूर्तियां हैं। इस इलाके में हिंदू परिवार रहते थे और कुछ कारणों से उन्होंने यह इलाका छोड़ दिया। मंदिर के पास एक प्राचीन कुएं के बारे में भी जानकारी मिली है।

नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी कहते हैं, "हम खग्गू सराय इलाके में रहते थे। हमारे पास पास में ही (खग्गू सराय इलाके में) एक घर है। 1978 के बाद हमने घर बेच दिया और जगह खाली कर दी। यह भगवान शिव का मंदिर है। हमने यह इलाका छोड़ दिया और हम इस मंदिर की देखभाल नहीं कर पाए। इस जगह पर कोई पुजारी नहीं रहता।15-20 परिवार इस इलाके को छोड़ कर चले गए। हमने मंदिर को बंद कर दिया था क्योंकि पुजारी यहां नहीं रह पाते थे। किसी पुजारी ने यहां रहने की हिम्मत नहीं की। मंदिर 1978 से बंद था और आज इसे खोल दिया गया है।

ये भी पढ़ें- संभल: ममलूकुर्रहमान बर्क बोले- गुनाहगार पुलिस वाले, उन्होंने पांच लोगों को मारा 

संबंधित समाचार