कानपुर में पनकी पुलिस ने पकड़ी 170 किलो चंदन की लकड़ी: ट्रांसपोर्ट नगर की एक लॉजिस्टिक कंपनी के जरिए बाबूपुरवा भेजी जानी थी...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पनकी पुलिस ने न्यू ट्रांसपोर्ट नगर से अवैध तरीके से भेजी जा रही 170 किलो चंदन की लकड़ी को जब्त किया। यह लकड़ी पनकी की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए उड़ीसा से बाबूपुरवा भेजी जा रही थी। पुलिस इस मामले को चंदन तस्करी से जोड़कर देख रही है। 

पनकी के ट्रांसपोर्ट नगर में डेल्हीवेरी लिमिटेड नाम की लॉजिस्टिक कंपनी का केंद्र स्थित है। कंपनी के सुरक्षा अधिकारी राहुल शुक्ला ने बताया कि उड़ीसा की एक कंपनी का क्रॉप कप्स की बगही, बाबूपुरवा ट्रांसपोर्ट नगर में डिलीवरी का ऑर्डर था। माल उतारने के दौरान पैकेट फट जाने के चलते चंदन की महक आने लगी। 

सात बंडलों को खोलने पर इनमें चंदन की लकड़ी पाई गई। जिसपर सिक्योरिटी अफसर ने पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया बिना लाइसेंस के अनाधिकृत तरीके से चंदन की लकड़ी को भेजे जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उड़ीसा जाएगी पनकी पुलिस  

बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से कानपुर भेजी गई चंदन की लकड़ी के मामले में पुलिस भेजने और मंगाने वाली कंपनियों की डिटेल खंगाल रही है। साथ ही आरोपित कंपनी के संचालकों के बयान लेने पुलिस उड़ीसा भी जाएगी। 

टेस्टिंग के लिए लखनऊ लैब भेजी जाएगी लकड़ी 

पुलिस की प्राथमिक जांच में बरामद 170 किलो लकड़ी कागजों और महक के आधार पर चंदन की पाई गई है। अब पुलिस वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर रही है। वन विभाग की मदद से इस लकड़ी की सैंपलिंग कर उसे लखनऊ लैब भेजा जाएगा।  साथ ही लैब से पुलिस सर्टिफाइड कॉपी लेकर अपनी विवेचना में शामिल करेगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में डॉ. प्रवीण तोगड़िया बोले- हिंदुओं की संख्या घट रही...जो घट गया वो मिट गया, कुंभ में आने का दिया निमंत्रण

संबंधित समाचार