कानपुर में दो जगह सड़क हादसे: डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, पुत्र की मौत व पिता घायल, ट्रक वैन को टक्कर मारकर घसीटता ले गया
कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी हाईवे पर बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बाइक चला रहा युवक उछलकर दूर जा गिरा, जबकि ट्रक की चपेट में आकर पिता की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है। औरैया निवासी पिता-पुत्र कानपुर रिश्तेदार के घर जा रहे थे।
औरैया के विधिचंद्र मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय कृष्ण चंद्र रविवार दोपहर करीब 12 बजे बेटे शिवम के साथ बाइक से कानपुर आ रहे थे। जब वह सचेंडी हाईवे पर स्थित चौहान ढाबे के सामने पहुंचे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहा शिवम उछलकर दूर जा गिरा, जबकि ट्रक की चपेट में आकर कृष्णचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख चालक ट्रक हाईवे पर ही खड़ाकर भाग निकला। हादसे की सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया।
घायल शिवम के अनुसार बीते रविवार को उनके मामा हरीशंकर की मौत हो गई थी। जिस पर वह आज वह पिता को लेकर रावतपुर स्थित उनके आवास जा रहे थे। सचेंडी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार हादसे की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शिवम के हाथ-पैर में ज्यादा चोटे आई हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर दक्षिण में कल से फिर जल संकट...इतने दिन तक रहेगी किल्लत: जलकल की पानी भरकर रखने की अपील
