विजय दिवस: दौड़ से एकता और देशभक्ति का दिया संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर सैनिकों की स्मृति में मुख्यालय मध्य यूपी सब एरिया के तत्वावधान में रविवार को लखनऊ स्टेशन पर विजय दिवस दौड़ का आयोजन किया गया। 700 से अधिक उत्साही पुरुष, महिलाओं व बच्चों के साथ एनसीसी कैडेटों ने 10 से 5 किमी दौड़ में भाग लेकर एकता और देशभक्ति का प्रदर्शन किया।

इस दौड़ को सूर्या कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। ऐतिहासिक युद्ध के नायकों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी देखी गई। विजय दिवस दौड़ ने 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि दी। लेफ्टिनेंट जनरल ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रेरित करना है। दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बीएसएनएल 4जी सेवाएं शुरू, पूरे शहर को मिला तेज नेटवर्क

संबंधित समाचार