Lucknow News : नशामुक्त समाज निर्माण में लें हिस्सा : कौशल किशोर
लखनऊ, अमृत विचारः भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अपने आवास पर आगामी 31 दिसंबर को संपादित होने वाली महिला फुल मैराथन को पूर्णतया सफल बनाने को अपने सहयोगियों के संग बैठक की। जिसका एजेंडा था कि महिलाओं की दौड़ एक अनूठी मिसाल पेश करने में सफल हो। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परियोजना, नशा मुक्त समाज का निर्माण करने में महिलाएं भी पुरुषों के साथ है।
.jpg)
साईं धाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अमित शर्मा ने नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का, के अंतर्गत 31 दिसंबर को होने वाली महिला फुल मैराथन के सफल आयोजन के लिए कौशल किशोर को अपनी संस्था की तरफ से इक्यावन हजार का चेक दिया। इस मैराथन में कुल पच्चीस लाख की इनाम राशि वितरित करी जायेगी।
बैठक में कौशल ने बताया कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को वे मैराथन दौड़ का न्यौता दिल्ली में देकर आए हैं व हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी महिलाओं की दौड़ का फ्लैग फिराने के लिए आयेंगे। भाजपा कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य व मंत्रीगण भी उपस्थित होंगे।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : मां के पास से बच्चे को उठाया, खिलाया-पिलाया और पीठ पर घुमाया...फिर कर दी हत्या
